भगवंत मान ने कहा कि मेरी एक विनती है कि अहंकार मत करना, जिसने वोट नहीं दिया, उसका काम भी करना.
चंडीगढ़:
पंजाब में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद भगवंत मान कल शनिवार को 10:30 बजे गवर्नर से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश. इससे पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने चुने गए विधायकों संग बैठक की और दिशा निर्देश दिए. इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि मेरी एक विनती है कि अहंकार मत करना, जिसने वोट नहीं दिया, उसका काम भी करना. आप पंजाबियों के MLA हो, सरकार पंजाबियों ने बनाई है.
उन्होंने कहा कि आज मैं जब दिल्ली जा रहा था, रास्ते मे हार पहनाते हुए एक आदमी ने कहा कि हमें किसी ने इज्जत ही नहीं दी, जिस पटवारी, पुलिसवाले को मर्जी हुई थप्पड़ मार दिया, चालान कर दिया. इसपर मैं बहुत स्ट्रिक्ट रहूंगा. हमें वहां जाकर काम करना है, जहां जाकर वोट मांगे हैं. जीतकर यह नहीं कहना कि चंडीगढ़ आओ, सरकार पिंडों (गांवों) से, वार्डों से चलेगी.