प्रतीकात्मक फोटो
पटना :
Bihar News: बिहार के गया से रूह कपा देने वाली सनसनीखेज घटना की खबर है. गया के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले अत्री में एक व्यक्ति को बोलेरो गाड़ी में बंद कर जिंदा जला दिया गया. मोहडा मे बोलेरो में एक व्यक्ति को बंद करके आग लगाने की इस घटना में शख्स की मौत हो गई.घटना अतरी थाना क्षेत्र के मोहडा प्रखंड की तपस्वी नगर और मिर्चाई गंज गांव के पास की बताई गई है. ग्रामीणों को इस बारे में जानकारी शुक्रवार तड़के लगी. उन्होंने देखा कि बोलेर बुरी तरह जली हुई है और इसकी पीछे की सीट पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पर थाना को दी गई, सूचना के उपरांत थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है.