UP Elections Women Candidates Results : महिला विधायकों की संख्या दस फीसदी से आगे नहीं बढ़ी
नई दिल्ली:
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार भले ही महिलाओं की भूमिका (Women Candidates) और नई सरकार तय करने को लेकर काफी चर्चा रही हो, लेकिन नई विधानसभा में उनकी नुमाइंदगी निराश करने वाली है. यूपी में 45 फीसदी महिला मतदाता होने के बावजूद चुनाव में महिलाओं की भागीदारी पिछली बार की तरह 42 पर अटक गई है. चिंताजनक बात है कि इनमें से ज्यादातर महिला विधायक वो हैं, जो पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं. महिला विधायकों (Women MLAs) में सबसे चर्चित नाम अपना दल कमेरावादी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल का रहा, जिन्होंने योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराकर धमाका किया. पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) की बहन अनुप्रिया पटेल बीजेपी की केंद्र सरकार में मंत्री हैं. कांग्रेस की एकमात्र महिला विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बीजेपी के नागेश प्रताप को हराया. आराधना (Arashana Mishra) कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं और उनके खिलाफ सपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था. कल्याणपुर से नीलिमा कटियार ने सपा प्रत्याशी सतीश गौतम को हराकर चुनाव जीता. उनकी मां प्रेमलता कटियार चार बार विधायक और बीजेपी सरकार में मंत्री रही हैं. आगरा रूरल से बीजेपी का दलित चेहरा और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Babi Rani Maurya) ने 76 हजार वोटों से चुनाव जीता. उन्होंने बीएसपी की किरन प्रभा केसरी को हराया.
यह भी पढ़ें
वर्ष – पुरुष – महिलाएं – निर्वाचित महिलाएं
2002 :56.7% :50.25%-26
2007 :49.35% :41.92%-23
2012 :58.68% : 60.28%-35
2017 :59.15% : 63.31%-42
अकबरपुर रनिया से बीजेपी की प्रतिभा शुक्ला ने समाजवादी पार्टी के राम प्रकाश कुशवाहा को 13 हजार से अधिक मतों से हराया. अलीगढ़ से बीजेपी की मुक्ता राजा ने सपा के जफर आलम को हराया. अमेठी में समाजवादी पार्टी की महाराजी प्रजापति ने चौंकाने वाले परिणाम देते हुए बीजेपी के डॉ. संजय सिंह को 18 हजार से भी अधिक वोटों से हरा दिया. असमोली से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पिंकी सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार हरेंद्र कुमार को 25 हजार वोटों से परास्त किया. औरैया से बीजेपी प्रत्याशी गुड़िया कठेरिया ने सपा के जितेंद्र दोहरे को 25 हजार वोटों से हराया. यहां पहली बार कोई महिला विधायक बनी है. बहराइच सीट से बीजेपी की अनुपमा जायसवाल ने सपा के यासर शाह को हराया. भिनगा सीट से सपा की इंद्राणी देवी ने बीजेपी के पदम सेन चौधरी को करीब 10 हजार मतों से हराया.
कांग्रेस ने यहां गजाला चौधरी को टिकट दिया था. बिधूना सीट से सपा की रेखा वर्मा ने बीजेपी की रिया शाक्य को सात हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी, यहां पहली बार कोई महिला चुनाव जीती है. उनके ससुर धनीराम वर्मा छह बार यहां से विधायक रहे हैं. बिजनौर से बीजेपी की सुची ने रालोद के नीरज चौधरी को हराया. चंदौसी सीट से बीजेपी की गुलाब देवी ने फिर चुनाव जीता, जबकि टिकट फाइनल होने पर उनका काफी विरोध हुआ था. वो यहां से 1991, 1996, 2002, 2017 में भी एमएलए चुनी जा चुकी हैं. उन्होंने सपा की विमलेश कुमार को पराजित किया. छिबरामऊ से बीजेपी की अर्चना पांडेय ने सपा के अरविंद सिंह यादव 1111 वोटों से परास्त किया.
डुमरियागंज सीट पर सपा की सैयदा खातून ने बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह को हराया. जबकि पिछले चुनाव में वो बीएसपी प्रत्याशी के तौर पर 171 वोटों से हार गई थीं. 2012 का चुनाव भी वो 1589 वोटों से हारी थीं. इस बार वो 771 वोटों से जीत गईं. आगरा की पूर्व मेयर और मॉडल रहीं अंजुला सिंह माहौर ने हाथरस से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता. खुर्जा सीट पर भी पहली बार किसी महिला ने चुनाव जीता.
2002——-
यूपी विधानसभा चुनाव 2002 में कुल 5533 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें 5189 पुरुष औऱ 344 महिला प्रत्याशी थीं. इनमें 377 पुरुष और 26 महिलाएं चुनाव जीती थीं.
2007———-
यूपी चुनाव 2007 में कुल 5716 पुरुष और 370 महिला उम्मीदवार थे, यानी कुल 6086. इनमें से 380 पुरुष औऱ सिर्फ 23 महिलाएं ही चुनाव जीतीं.
2012———
यूपी विधानसभा चुनाव 2002 में कुल 6839 उम्मीदवार थे, जिनमें से 6252 पुरुष और 583 महिलाएं थीं. इनमें से 368 पुरुष प्रत्याशी और 35 महिला प्रत्याशी जीती थीं.
2017—–
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में 4370 पुरुष और 482 महिला प्रत्याशी थीं. इनमें से 362 सीटों पर पुरुष और 42 पर महिलाओं को जीत मिली.